आदित्यपुर : बिट्टू नंदी, विक्की नंदी और गौतम कुमार पर नकली पुलिस बनकर आधी रात को वाहनों से वसूली करने का प्राथमिकी दर्ज, पुलिस गश्त वाहन को देख बोलेरो छोड़ भागे आरोपी…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक डेस्क/Adityapur : बिट्टू नंदी, विक्की नंदी और गौतम कुमार नामक व्यक्ति पर नकली पुलिस बनकर आधी रात को वाहनों से वसूली करने का प्राथमिकी आदित्यपुर थाना में दर्ज किया गया है. तीनों आधी रात को पुलिस गश्त वाहन को देख अपना बोलेरो छोड़कर भाग गए थे. इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के क्रम में ऑटो कलस्टर के ट्रेफिक पोस्ट के पास तीनों आरोपी बड़े वाहनों से नकली पुलिस वाला बनकर वसूली कर रहे थे. रात्रि गश्ती में तैनात पु०अ०नि0 जयराज कुमार सोनी, पुअ०नि0 रणजीत कुमार सिंह साथ आरक्षी नन्दलाल प्रसाद और चालक आरक्षी इंद्रजीत प्रसाद के द्वारा जब बिना नम्बर प्लेट के बोलेरो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो तीनों थाना के गश्ती वाहन को देकर भागने लगे. जिसे खदेड़कर पकड़ा गया. वाहन के काँच पर काला फिल्म लगा हुआ था. उक्त सफेद बोलेरो वाहन का तलाशी लेने पर एक काला रंग का वॉकी- टॅॉकी और उसका चार्जर तथा कुणाल कुमार उर्फ बिट्टू नंदी, पिता- दिलीप नंदी, पता- लाईन टोला, कृष्णापुर, का ड्राईविंग लाईसेन्स एवं 18- 20 पीस डेविट / क्रेडीट कार्ड, एयर गन का छर्रा बरामद हुआ. इस संबंध में थाने में बिट्टू नंदी, विक्की नन्दी, दोनों पिता दिलीप नंदी, पता- लाईंन टोला, कृण्णापुर, और गौतम कुमार के विरुद्ध दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कोई व्यक्ति पुलिस की नकली गाड़ी में नकली पुलिस बनकर वाहन चालकों को भय दिखाते हुए अवैध वसुली कर रहा है. जिसके सत्यापन के क्रम में यह कार्रवाई की गई जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed