रांची में इमका मीट संपन्न, जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल बने झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष

0
Advertisements
Advertisements

रांची:- रांची में आयोजित आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन (इमका) की वार्षिक बैठक ‘कनेक्शन्स-2025’ में जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल को सर्वसम्मति से झारखंड चैप्टर का अध्यक्ष चुना गया। इस कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों में कार्यरत आईआईएमसी पूर्व छात्र शामिल हुए और संस्थान से जुड़ी यादों को साझा किया।

इस अवसर पर किशोर कौशल ने इमका को एक परिवार बताते हुए कहा कि “हमारे आपसी मेल-जोल से न केवल रिश्ते मजबूत होते हैं, बल्कि हम एक-दूसरे के सुख-दुःख में भी भागीदार बनते हैं।” उन्होंने झारखंड चैप्टर के विकास और सहयोग को बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान महासचिव मनीषा सिंह ने की, जबकि मंच संचालन सीयूजे (रांची) के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार ने किया। इस दौरान दिल्ली से आए इमका के पूर्व अध्यक्ष प्रसाद सान्याल, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष गुप्ता, रीतेश वर्मा और बद्रीनाथ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

गौरतलब है कि इससे पहले किशोर कौशल को इमका अवॉर्ड्स 2025 में ‘पब्लिक सर्विस अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया था। इस सम्मान के तहत उनकी प्रशासनिक सेवा और समाज में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की गई।

Advertisements
See also  नाबालिग को घर बुलाया, उसके बाद मांग में सिंदूर डाल कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार...

Thanks for your Feedback!

You may have missed