आदित्यपुर : निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ



आदित्यपुर:- आज रविवार को सामाजिक संस्था “सूर्योदय नेशनल सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल अकैडमी” के तत्वाधान में जिला: पूर्वी सिंहभूम के पटमदा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम : बांसगढ़, पंचायत : लक्षीपुर के पंचायत भवन में “योगीक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड” के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉक्टर प्रकाश हलदार की देखरेख में आयोजित किया गया. इस अवसर पर ग्राम बांसगढ़ तथा चुडदा के लगभग एक सौ मरीजों की स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां व परामर्श प्रदान की गई. इस दौरान अधिकतर मरीज कुपोषण , रक्त की कमी, कमजोरी, जोड़ दर्द, चर्म रोग, रक्तचाप, पेट संबंधी तथा मौसमी बीमारीयो से प्रभावित पाए गए. इस अवसर पर संस्था “सूर्योदय नेशनल…..” के अध्यक्ष सुजीत साहू, सामाजिक कार्यकर्ता शरत सिंह सरदार, लक्षीपुर पंचायत के मुखिया कृष्णा प्रसाद सरदार, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिंह, दीपक शर्मा तथा गीता साहू विशेष रूप से उपस्थित थे.

