जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद का होली मिलन सम्पन्न’

0
Advertisements

जमशेदपुर। जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद द्वारा स्थानीय तुलसी भवन में  सह होली मिलन / वासंती काव्य संध्या का आयोजन परिषद अध्यक्ष डाॅ० प्रसेनजित तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस अवसर  पर  मुख्य अतिथि के रुप में अरका  जैन विश्वविद्यालय के निदेशक डाॅ. अंगद तिवारी  तथा विशिष्ट अतिथि द्वय तुलसी भवन के न्यासी अरुण कुमार तिवारी एवं अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रजवलन एवं श्रीमती माधवी उपाध्याय के सस्वर सरस्वती वंदना से हुई —
“सुरसती माई सुरसती माई !
तोहरे चरण हम माथ नवाई ।।”
इसके बाद परिषद के प्रधान सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा ने  अपने स्वागत वक्तव्य के दौरान उपस्थित लोगो को होली की अग्रीम बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए परिषद के क्रियाकलापों की चर्चा की ।
तत्पश्चात  उपस्थित रचनाकारों ने आपस में एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी । तदनुपरान्त वासंती काव्य पाठ के दौर शुरु हुआ जिसमें कुल ४६ रचनाकारो ने होली, वसंत एवं सामयिक रचनाओं से कार्यक्रम की सार्थकता प्रदान की । काव्य पाठ करने वालो  में सर्वश्री / श्रीमती शीतल प्र. दूबे , डाॅ० रागिनी भूषण, विनय कुमार श्रीवास्तव, यमुना तिवारी ‘व्यथित’ , नीता सागर चौधरी, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, हरिहर राय चौहान, शैलेन्द्र पाण्डेय ‘शैल’,   डाॅ. उदय प्रताप हयात, आरती श्रीवास्तव विपुला, निवेदिता श्रीवास्तव, माधवी उपाध्याय, उपासना सिन्हा, दिव्येन्दु त्रिपाठी,  सोनी सुगंधा, विन्ध्वासिनी तिवारी, वीणा पाण्डेय ‘भारती’, शेषनाथ सिंह ‘शरद’, पूनम सिंह, बलविन्दर सिंह,  रीना सिन्हा सलोनी, लक्ष्मी सिंह रुबी, ममता कर्ण मनस्वी, सुस्मिता मिश्रा, सुदीप्ता जेठी राउत, विद्या शंकर विद्यार्थी, वसंत जमशेदपुरी, राजेन्द्र राज, चंदन अंजू मिश्रा, शकुन्तला शर्मा , क्षमाश्री दूबे, सोनी सुगंधा, मंजू कुमारी , निशांत कुमार, मनीष कुमार प्रमुख रहे ,जबकि  डाॅ० अरुण कुमार शर्मा, अनिता सिंह, पूनम महानंद, जितेश कुमार तिवारी, अरुणा झा, कवलेश्वर पाण्डेय , महेन्द्र कुमार तिवारी एवं कई अन्य लोगो की उपस्थिति सराहनीय रही ।
अंत में परिषद डाॅ० यमुना तिवारी व्यथित ने इस सफल आयोजन के लिए उपस्थित लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए  सबों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed