सुंदरनगर में चोरी की कार के साथ दो गिरफ्तार, तीसरा आरोपी है फरार


जमशेदपुर : जिले के ग्रामीण क्षेत्र सुंदरनगर थाना क्षेत्र के ब्यांगबिल से चोरी गई कार को सुंदरनगर पुलिस ने सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली गौसनगर के तिलंगी तालाब के पास से बरामद किया है. मामले में पुलिस टीम ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसका खुलासा आज ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. मौके पर थाना प्रभारी पवन कुमार भी मौजूद थे. गिरफ्तार आरोपियों में आजादनगर ग्रीन वैली रोड का मो. अकबर उर्फ छोटू और सरायकेला-खरसावां जिले के चांदनी चौक रोड नंबर 3 इस्लामनगर का शौकत अली शामिल है. घटना का तीसरा आरोपी अभी फरार है.


चोरी गई कार सुकलाल मुर्मू की थी. कार को उन्होंने घर से कुछ दूरी पर ही खड़ी की थी. घटना में तीन आरोपियों का हाथ था. एक आरोपी रियाज खान अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि उसने अभी अपना मोबाइल फोन स्वीच ऑफ कर रखा है. मोबाइल ऑन होते ही उसे पुलिस दबोच लेगी.कार चोरी करने के बाद सभी आरोपी कोर को बेचने की फिराक में थे. कार को झाड़ी में छिपाकर रखे हुए थे. इसके पहले ही पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिल गई थी और उसे बरामद कर लिया गया. शौकत की बात करें तो उसका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. वह पहली बार चोरी के एक मामले में 2007 में जेल गया था. 2020 में भी वह जेल गया था.
