आदित्यपुर : “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” में 63 शिकायत आवेदन हुए पंजीकृत, संबंधित थानों व अंचलों को अग्रेतर कार्रवाई का मिला निर्देश, कार्तिक एस पुलिस उप-महानिरीक्षक रहे मौजूद
Adityapur : बुधवार को महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड के मार्गदर्शन में नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावकारी ढंग से निवारण हेतु सरायकेला- खरसावां जिला में जिला स्तर पर “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” टाउन हॉल, सरायकेला में आयोजित किया गया. उक्त कार्यक्रम में मॉनेटरिंग हेतु पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार कार्तिक एस, पुलिस उप-महानिरीक्षक उपस्थित रहे. साथ ही एसपी मुकेश कुमार लुणायत, एसडीएम सदानन्द महतो, प्रदीप उरॉव, पुलिस उपाधीक्षक, समीर कुमार सवैया अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, अरविन्द कुमार बिन्हा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल, भोलानाथ महतो, अंचलाधिकारी सरायकेला, तौसिफ मिराज डालसा सचिव, सरायकेला, विजयालक्षमी सिंकू कार्यपालक पदाधिकारी चाण्डिल अनुमण्डल, डीपी तिवारी, सहायक लोक अभियोजक सरायकेला के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपरिथत रहे.
“जन शिकायत समाधान का्यक्रम” का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर हुआ. इस दौरान विभिन्न विषयों पर जागरूकता हेतु चर्चा की गई. मौके पर आमजनों को उनके समस्याओं के संशोधन के पश्चात् शिकायतों की सुनवाई एवं पंजीकरण किया गया. आज के कार्यक्रम में जिलेवासियों से प्राप्त शिकायत को पंजीकरण करते हुए उन्हें प्राप्ति रसीद दी गई, तथा त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित थाना प्रभारी एवं वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. जन शिकायतों का पंजीकरण हेतु 17 स्टॉल लगाए गए थे और साथ ही उक्त कार्यक्रम में जमीन से संबंधित मामले का अलग से स्टॉल लगाया गया था. आज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आये हुए शिकायतकर्तागण के द्वारा कुल 63 आवेदन समर्पित किया गया है. प्राप्त शिकायत / सुझाव संबंधित आवेदनों पर विधि-सम्मत् अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करने की कार्रवाई की जा रही है.