आदित्यपुर : वार्ड 17 में पाइप लाइन जलापूर्ति की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से मिला वार्ड के लोग
Adityapur : न्यू हाउसिंग कॉलोनी वार्ड नंबर 17 आदित्यपुर में पाइप लाइन जलापूर्ति को लेकर बुधवार को वार्ड के नागरिक रामचंद्र पासवान के नेतृत्व में कुछ लोग राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है. मंत्री को वार्ड नंबर 17 में पानी का घोर किल्लत की जानकारी देते हुए यहां की ज्वलंत समस्याओं को दूर करने को लेकर मांग पत्र सौंपा है. मंत्री को वार्ड 17 के लोगों का सुझाव एवं प्रस्ताव की जानकारी देते हुए बताया कि तत्काल पान दुकान चौक के निकट से जलापूर्ति पाइप में जोडकर वार्ड 17 में बिछे नए पाइप लाइन से आंशिक रूप से जलापूर्ति की व्यवस्था हो सकती है. इससे वार्ड 17 की जनता को पानी के किल्लत से तत्काल राहत मिल सकती है. मंत्री महोदय ने तुरंत मोबाईल पर अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर से बात की और वार्ड 17 में पाइप लाइन जलापूर्ति हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही मंत्री ने वार्ड के लोगों को नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश से मिलने का सुझाव भी दिए. मंत्री से मिलने वालों में वार्ड के कैलाश शाह, सीएल सिंह, जवाहर लाल सिंह, दुर्गा पांडे, विश्व मोहन कुमार, रघुनाथ प्रसाद सिंह, एन एन प्रसाद आदि शामिल थे.