आदित्यपुर में कब्जा हटाओ अभियान पर लगा ब्रेक, भारी पड़ा युवा संगठन
आदित्यपुर । जियाडा और जिला प्रशासन की ओर से जहां चार दिनों से कब्जा हटाओ अभियान चलाया जा रहा था वहीं अभियान पर युवा संगठन की ओर से रोक लगा दिया गया है. इसको लेकर सोमवार को जियाडा पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया.
जियाडा प्रबंधन की ओर से बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान की जैसे ही शुरुआत की गई थी कि युवा संगठन की ओर से उसे रोक दिया गया. भारी विरोध पर जियाडा और जिला प्रशासन पीछे हट गया. इसके बाद जियाडा कार्यालय पर प्रदर्शन का गया. इस बीच क्षेत्रीय उप-निदेशक ने कहा कि आज अभियान को रोक दिया गया है. इसके बाद आक्रोशित युवाओं का रोष कम हुआ. पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने कहा कि अभियान आगे जारी रहा तो अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तोड़े गए दुकानों का हर्जाना भी हम वसूलेंगे. क्षेत्र में सैकड़ों लोग अपना जीवन-यापन कर रहे हैं. अगर विराम नहीं लगा तो बंद का आह्वान किया जाएगा.