आदित्यपुर : शिव काली मंदिर स्थापना दिवस समारोह का आज अंतिम दिन, हजारों श्रद्धालुओं में बटेंगे महाभोग
Adityapur : शिव काली मंदिर समिति के स्थापना दिवस समारोह के क्रम में आज भागवत कथा के साथ-साथ मां का विशेष श्रृंगार पूजन किया गया. स्थापना दिवस का विशेष पूजन पिछले 12 वर्षों से चल रहा है. इस अवसर पर 2 वर्ष अखंड रामायण का पाठ, 1 वर्ष देवी भागवत का पाठ, 2 वर्ष संत चंडी पाठ जैसा कार्यक्रम शिवकाली मंदिर समिति द्वारा मनाया जाता रहा है. जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित होते रहे हैं. कार्यक्रम के अंतिम दिन महाभोग प्रसाद का वितरण किया जाता है. पंडित चंद्रभान शास्त्री, पंडित मुन्ना जी सहित अन्य ब्राह्मण टोली अत्यंत श्रद्धा पूर्वक पूजन पाठ कराते हैं. भागवत कथा का पाठ पूज्य हिमांशु जी द्वारा पिछले 7 वर्षों से किया जा रहा है. शिवकाली मंदिर समिति के आदित्यपूर उपेंद्र ठाकुर के साथ सुबोध कुमार ठाकुर, मनोज आगीवाल, जतन कुमार, अप्पू जी, आशुतोष चौबे, आर. एन. प्रसाद, मनोज तिवारी, लक्ष्मी कांत मिश्रा, सत्यम भारद्वाज सहित अन्य कार्यकर्ता इसमें अनवरत सहयोग में लगे हुए हैं.