आदित्यपुर : जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, उप क्षेत्रीय निदेशक के नेतृत्व में हटाई गई आरआईटी मोड़ से लेकर अंडा होटल तक की फुटपाथी दुकानें

0
Advertisements

Adityapur :  जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर में सड़कों के किनारे कर लिए गए अतिक्रमण को गुरुवार के दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर हटाया गया. इस अभियान का नेतृत्व क्षेत्रीय उप निदेशक दिनेश रंजन कर रहे थे उनके साथ मजिस्ट्रेट के रूप में जियाडा के आईओ अश्विनी कुमार भी शामिल थे. आज आरआईटी मोड़ से लेकर अंडा होटल तक के फुटपाथी दुकानों को हटाया गया है. जानकारी देते हुए क्षेत्रीय उपनिदेशक दिनेश रंजन ने बताया कि यह ड्राइव अभी लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि फुटपाथी दुकानदारों द्वारा बेतरतीब ढंग से फुटपाथ को कब्जा कर लिए जाने से औद्योगिक क्षेत्र आने जाने वाले बड़े वाहनों को परेशानी हो रही थी. साथ ही यह भी सूचनाएं मिल रही थी कि इन फुटपाथी दुकानों में कई तरह के अवैध धंधे भी संचालित हो रहे थे. यहां अपराधियों के शरण लेने की भी सूचनाएं मिल रही थी. उन्होंने बताया कि वैसे भी औद्योगिक क्षेत्र के सभी सेक्टरों में सडको और नालियों का निर्माण नए सिरे से होना है जिसे देखते हुए भी फुटपाथों को क्लियर करना जरूरी था. उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा.

Advertisements
See also  नक्सिलयों की मंशा को पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने किया विफल, ऑपरेशन में आईईडी बरामद

Thanks for your Feedback!

You may have missed