आदित्यपुर : शिव हनुमान मंदिर आशियाना के वार्षिकोत्सव पर 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ, गम्हरिया के बीडीओ हुए शामिल, किया पूजा अर्चना
Adityapur : शिव हनुमान मंदिर आशियाना के वार्षिकोत्सव पर आज 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम में गम्हरिया के बीडीओ अभय द्वीवेदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए शामिल हुए. उन्होंने यहां के आयोजन में शामिल होकर पूजा अर्चना किया. इस अवसर पर उप नगर आयुक्त पारूल सिंह, शशि आचार्या, अध्यक्ष के पी तिवारी, अशरफी गुप्ता आदि मौजूद रहे. अध्यक्ष के पी तिवारी ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना 14 जनवरी 1982 को हुआ था तब से हर वर्ष वार्षिकोत्सव पर मकर संक्रांति के मौके पर 24 घंटे का अखंड संकीर्तन का आयोजन होता है. मौके पर 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ का आयोजन के साथ पूर्णाहुति पर खीर खिचड़ी का महाभण्डारा का आयोजन हर वर्ष होता है. जो इस वर्ष भी होगा. इस मंदिर कमेटी के अध्यक्ष के पी तिवारी, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव सुदर्शन प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुनील प्रसाद, पुजारी विश्वनाथ पंडित, यजमान राजेश प्रसाद, संरक्षक अशरफी गुप्ता, एमपी शर्मा, श्री रामराज प्रसाद, सुनील, जितेंद्र, राकेश, नीरज, आनंदी लाल, लखेन्द्र, पप्पू शर्मा, विश्वनाथ सिंह, चंदन, रोशन आदि लगे हुए हैं.