आदित्यपुर : चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय तिवारी को ट्रैफिक प्रभारी का प्रभार, विनोद मुर्मू को कांड्रा और गम्हरिया के थाना प्रभारी बने कुणाल कुमार
Adityapur : काफी दिनों से रिक्त जिले के ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद पर चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय तिवारी को मिला ट्रैफिक प्रभारी का प्रभार जबकि विनोद मुर्मू को कांड्रा थाना प्रभारी और कुणाल कुमार को गम्हरिया का थाना प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि काफी दिनों से यह तीनों पद रिक्त पड़ा था. कल जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने रिक्त पड़े सभी पदों पर प्रतिनियुक्ति कर दी है. बता दें कि कांड्रा थाना प्रभारी, गम्हरिया थाना प्रभारी और ट्रैफिक थाना प्रभारी के पदों पर पुलिस निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति लंबित थी. एसपी के द्वारा कांड्रा थाना प्रभारी के पद पर पुलिस निरीक्षक विनोद मुर्मू को पदस्थापित किया गया है, ये पूर्व में भी कांड्रा थाना में प्रभारी के रूप में प्रतिस्थापित थे. जबकि गम्हरिया थाना प्रभारी 2012 बैच के इंस्पेक्टर कुणाल कुमार को बनाया गया है. वही चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित पुलिस निरीक्षक अजय तिवारी को ट्रैफिक प्रभारी के भी पद पर प्रतिनियुक्ति किया गया है.