जे आर डी स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्पलेक्स में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के द्वितीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :  जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मे द्वितीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह का प्रारंभ आदिवासी पारम्परिक नृत्य के साथ किया गया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि हरि कुमार केशरी, प्रशासनिक पदाधिकारी, आयुक्त कोल्हान-सह-कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और एन सी सी, एन एस एस , कला, विज्ञान वाणिज्य संकाय एवं वोकेशनल की छात्राएं परेड में सम्मिलित हुई । डॉ सनातन दीप एवं छात्राओं द्वारा कुलगीत गाया गया । जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की खेल एवं संस्कृति विभाग अध्यक्ष डॉ. सनातन दीप के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया गया। विशिष्ट अतिथि पूर्णिमा महतो पद्म एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता द्वारा संबोधन करते हुए कहा कि खेलकूद और पढ़ाई लिखाई दोनों में सामन्जस्य का होना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि अंकिता भगत ,ओलंपियन, एशियाई खेल पदक विजेता में अपने संबोधन द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया । विशिष्ट अतिथि,डॉ हसन इमाम मल्लिक, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच, कार्यकारी स्वास्थ्य एवं कल्याण, खेल प्रभाग,टाटा स्टील लिमिटेड का संबोधन में कहा कि महिला विश्वविद्यालय की छात्राओं ने खेल जगत में राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है ।

Advertisements
Advertisements

मुख्य अतिथि, हरि कुमार केशरी, आएएएस,आयुक्त कोल्हान प्रमंडल-सह-कुलपति,कोल्हन विश्वविद्यालय चाइबासा द्वारा संबोधन करते हुए कहा कि . खेल के द्वारा सर्वांगीण विकास होता है और व्यक्तित्व के समावेशी पक्ष को उजागर करता है।* उस बाद एम कॉम की अदिति कुमारी द्वारा प्रतिभागियों को शपथ दिलाया गया।जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो .डॉ .अंजिला गुप्ता, द्वारा संबोधन में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख किया एवं बेहतर आयोजन की सराहना की । जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की उपलब्धि प्राप्ति करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया उत्कृष्टता पुरस्कार विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल करने वालों में सुश्री कर्निशा दास, कराटे (अंतर्राष्ट्रीय), अदिति कुमारी और भारती कुमारी बांकिरा, हैंडबॉल (राष्ट्रीय), सुमन लोहार, टेनिस बॉल क्रिकेट (नैटिनल) को वितरित किए गए। ), मायनो टुडू, कराटे (अंतर्राष्ट्रीय), अनमोल परी मिश्रा, एनसीसी (युवा विनिमय कार्यक्रम भूटान)।
और अंत में पुरस्कार वितरण किया गया मुख्य अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बैडमिंटन (एकल, युगल), टेबल टेनिस शतरंज वॉलीबॉल, कबड्डी, योग स्पर्धाओं के लिए छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। आज कई प्रतियोगियों में 1500 रेस, जेव्युलिन, हाई जंप और ट्रिपल जंप इत्यादि का आयोजन किया गया । इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ० किश्वर आरा, कुलसचिव श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ० रमा सुब्रह्मण्यम, वित्त पदाधिकारी डॉ जावेद अहमद, सीवी सी डॉ० अन्रपूर्णा झा, डीओ डॉ० सलोमी कुजूर, डॉ० रत्ना मित्रा, श्रीमती अमृता कुमारी , डॉ० रिजवाना परवीन, डॉ० कामिनी कुमारी , सभी संकायाध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्ष, सभी शिक्षक गण ,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित थे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed