आदित्यपुर : स्वरूपानंद परमहंसदेव महाराज का जन्मोत्सव में जुटे श्रद्धालु, कल शाम तक होंगे कई कार्यक्रम
Adityapur : स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के दो दिवसीय कार्यक्रम आज से जमशेदपुर के केबल टाऊन गोलमुरी में शुरू हुई है. स्वरूपानंद परमहंसदेव महाराज का जन्मोत्सव कार्यक्रम कल तक चलेगा. कार्यक्रम केबुल टाऊन मैदान गोलमुरी में चल रही है. आज शाम 6 बजे से स्वामी जी के अधिवास में कविता पाठ, संगीत भजन तथा कीर्तन का कार्यक्रम हुआ, तत्पश्चात विग्रह पर पुष्पांजलि दी गईं और प्रसाद वितरण किया गया. जबकि कल मंगलवार 31 दिसंबर को उनके जन्मदिन पर सुबह 6 बजे से बाबा के अखंड संहिता का पाठ होगा, 8 बजे से समवेत उपासना, 10 बजे नगर भ्रमण कीर्तन, संगीत कविता पाठ प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम होगा. इसके अलावा अन्य कई कार्यक्रम होंगे. प्रसाद और भोग भी वितरित होगा. अंत में विग्रह पुष्पांजलि होगी. इस आयोजन में स्वामीजी के करीब 2500 शिष्य, शिष्याएं जमशेदपुर के कोने कोने से सम्मिलित हो रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव चंद्र राय, श्यामल बनर्जी, रामकृष्ण मिश्र, भी.एन.मालाकार, विश्वनाथ कर, देवाशीष बोस, प्रणब बराट, ज्ञानरंजन बराट, तथा मीडिया प्रभारी शशांक गांगुली शामिल हैं.