आदित्यपुर : वार्ड 22 में निर्माणाधीन नाली निर्माण में एस टाइप कॉलोनी वासियों संवेदक पर ने लगाई अनियमितता का आरोप, अपर आयुक्त से लिखित शिकायत
Adityapur : नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड 22 में निर्माणाधीन नाली निर्माण में एस टाइप कॉलोनी वासियों ने संवेदक पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए अपर नगर आयुक्त से लिखित शिकायत की है. बता दें कि वार्ड 22 में उत्तम टेंट हाउस से लेकर सत्यदेव प्रसाद के मकान तक नाली का निर्माण संवेदक द्वारा कराया जा रहा है जिस निर्माण में घोर अनियमितता का आरोप लगाया जा जा रहा है. कॉलोनी वासियों ने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम के ईस्टीमेट के हिसाब से नाली का निर्माण नहीं किया जा रहा है, ना ही ईस्टीमेट के हिसाब से बालू गिट्टी छड़ का प्रयोग किया जा रहा है. सारी सामग्री घटिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. नाली निर्माण चालू है लेकिन वहां पर किसी प्रकार का कोई शिलापट्ट नहीं है जिससे यह ज्ञात नहीं हो पा रहा है कि यह कार्य किस फॉर्म द्वारा किया जा रहा है और पूरे कार्य का प्राक्कलित या अनुमानित राशि क्या है ? इससे कोलोनी वासियों में आक्रोश व्याप्त है.