आदित्यपुर : यादव समन्वय समिति का वार्षिक आम सभा सह अभिनंदन कार्यक्रम की तैयारियों पर हुई चर्चा
Adityapur : यादव समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आदित्यपुर कार्यालय में मंगलवार की शाम संपन्न हुई. बैठक में 25 दिसंबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले वार्षिक आम सभा सह अभिनंदन कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस महत्वपूर्ण बैठक में समिति के कार्यकारी चेयरमैन सत्यप्रकाश सुधांशु, संरक्षक राजकिशोर यादव, अध्यक्ष अजीत कुमार, एस. एन. यादव, उमेश यादव, बिरेंद्र यादव, संतोष यादव, कृष्णा यादव, श्रीराम यादव, जनार्दन कुमार, राजेश कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, अतिथियों के स्वागत और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया. यह जानकारी राजद के प्रदेश महासचिव सह समिति के प्रेस प्रभारी वीरेंद्र यादव ने दी.