आदित्यपुर : बाबा साहेब के बारे में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किये गए उपहास के विरुद्ध आदित्यपुर में मौन अनशन, इस्तीफे की मांग
Adityapur : पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एससी एसटी ओबीसी समन्वय समिति आदित्यपुर के द्वारा स्थानीय आंबेडकर चौक पर एक दिवसीय मौन अनशन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. मौन अनशन देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा देश के सदन में बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर के प्रति उपहास किए जाने एवम् अपमान जनक वक्तव्य दिए जाने के खिलाफ आयोजित किया गया. अनशन में सैकड़ों समन्वय समिति के सदस्यों ने भाग लिया एवं अपने हाथों में अंबेडकर एवं गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की तख्तियां ले कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. मौन अनशन की खास बात रही की लोग अपने मुंह पर पट्टी बांधे थे. मौके पर उपस्थित संस्था की संरक्षिका शारदा देवी ने कहा कि बाबा साहेब के प्रति अपमान कतई बर्दाश्त नहीं है. माननीय गृह मंत्री के वक्तव्य से देश और दुनिया के करोड़ों लोग जो संविधान निर्माता के प्रति अपनी आस्था रखते है में काफी गुस्सा है. उन्हें माफी मांगते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
अधिवक्ता और समिति के मार्गदर्शक ओमप्रकाश ने कहा भारत का संविधान दुनिया का अनोखा सिद्धांत है. जिसका निर्माण बाबा साहेब ने किया जिसमें देश के प्रत्येक नागरिकों के विकास और कल्याण की बात की गई. बाबा साहेब करोड़ों लोगों के मार्गदर्शक रहे है उनका अपमान इस देश का अपमान है. इस मौन अनशन में पूर्व पार्षद पाण्डी मुखी, खिरोद सरदार, योगेन्द्र राम, दुर्गा राम बैठा, पूर्व डीएसपी सरयू पासवान, मनोज पासवान ने भी अपने संबोधन में गृहमंत्री के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. कार्यक्रम में मुख्यरूप से शारदा देवी, अधिवक्ता ओम प्रकाश, पूर्व डीएसपी सरयू पासवान, पांडी मुखी, खिरोद सरदार, यदुनंदन राम, योगेन्द्र राम, भरत दास, दुर्गाराम बैठा, अधिवक्ता संजय कुमार,आर पी राही, रामचंद्र पासवान मनोज रजक, जगदीश नारायण चौबे, एल बी शास्त्री, कुसुम कुशवाहा, वीरेंद्र रजक, सज्जन राम रवि, महेंद्र प्रसाद,धर्मेंद्र कुमार, सुरेश रजक, सूरज रजक, विजय संकर सिंह, झोंठन मांझी, प्रदीप मुखी, लाल मार्डी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.