आदित्यपुर : राजकीय पॉलीटेक्निक के तृतीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्षक छात्रों का किया समारोह पूर्वक किया वेलकम, मनाया महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती

0
Advertisements

Adityapur : शनिवार को राजकीय पॉलीटेक्निक आदित्यपुर परिसर स्थित सभागृह में छात्र-छात्राओं द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें तृतीय सेमेस्टर के छात्रों द्वारा प्रथम सेमेस्टर के लिए फ्रेशर वेलकम समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य छात्रों का आपसी स्नेह और परस्पर सहयोग की भावना विकसित होकर स्वस्थ वातावरण बन सके. इसके साथ ही आज ही दिनांक 22.12. 2024 को अवकाश (रविवार) होने के कारण महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म” दिवस को “राष्ट्रीय गणित दिवस” के रूप में भी मनाया गया. संयुक्त रूप से सम्पन्न कार्क्रम में छात्रों ने गीत, नृत्य. कविता पाठ, क्वीज, इन्डोर गेम्स आदि का आयोजन किया. जिसमें संस्थान के छात्र/ छात्राओं ने बड़े ही उत्साहपर्वक भाग लिया तथा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया. इसमें राज किशोर, अंजलि, जाहण्वी, सागर, सपना, आशीष, किशोर और कुणाल ने अपना सहयोग दिया. छात्र फैयान को मिस्टर तथा छात्रा कोमल को मिस जीपीए घोषित किया गया. राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर प्राचार्य श्रीकांत प्रसाद ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें याद किया गया.

Advertisements
See also  मिथिला संकीर्तन मंडली, आदित्यपुर की 62वीं आम सभा में नई कमिटी का हुआ गठन, रंजीत नारायण मिश्रा बने अध्यक्ष

Thanks for your Feedback!

You may have missed