एमजीएम थाना- साढ़े 3 साल के बच्चे से अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास में विधायक और एसएसपी से शिकायत
जमशेदपुर । शहर के एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा में साढ़े 3 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करने और चिल्लाने पर मलद्वार में गोबर घुसेड़ देने के मामले के एक सप्ताह बाद भी पुलिस की ओर से आरोपी कि गिरफ्तारी नहीं होने पर भुक्तभोगी परिवार के लोग विधायक मंगल कालिंदी से मिले और दुखड़ा रोया. परिवार के लोगों ने विधायक को बताया कि थाना प्रभारी आरोपी पक्ष से मिले हुए हैं. घटना के बाद दूसरे दिन जब थाने में शिकायत की गई थी तब पुलिस आरोपी के घर पर गई थी, लेकिन वहां पर चाय-नाश्ता करके आरोपी को छोड़ दिया. विधायक को बताया कि आरोपी और उसके परिवार के लोगों की ओर से भुक्तभोगी की मां को भी अपमानिक करने का काम किया गया है. उनके साथ बदसलूकी की गई है. इस अपमान की शिकायत परिवार के लोगों ने एसएसपी ऑफिस में भी की है.
साढ़े तीन साल के बच्चे का मेडिकल पुलिस की ओर से चार दिनों के बाद कराया गया. इस बीच पुलिस बच्चे को रोज सदर अस्पताल लेकर जाती रही, लेकिन उन्हें सिर्फ परेशानी ही किया गया. परिवार के लोगों का आरोप है कि इस बीच साक्ष्य को भी मिटाने का काम मिली-भगत से किया गया है. परिवार के लोगों ने विधायक और एसएसपी से आरोपी अंकित पांडेय की गिरफ्तारी की मांग की है. अंकित पांडेय की बात करें तो वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. उसके घर के सामने भी पूर्व में फायरिंग हो चुकी है. भुक्तभोगी परिवार का आरोप है कि पुलिस सबकुछ जानकर भी मामले में आरोपी पक्ष का सपोर्ट कर रही है.