बदमाशों ने नए अंदाज में की थी कदमा के आलोक की हत्या

0
Advertisements

जमशेदपुर । कदमा शास्त्रीनगर के रहने वाले आलोक भगत उर्फ मुन्ना की हत्या बदमाशों ने 18 दिसंबर की सुबह बिल्कुल ही नए अंदाज में की थी. बदमाश करीब आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे हुए थे. इस बीच ही आलोक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जब आलोक को गोली मारी जा रही थी, तब गोली मारने वालों की सुरक्षा में कई कई बदमाश करीब थे. आलोक उर्फ मुन्ना की हत्या दिन-दहाड़े ही की गई थी. सुबह के 10 बजे चारों तरफ चहल-पहल रहती है. ऐसे में घटना को अंजाम देकर पैदल ही वहां से फरार हो जाना लोगों को आश्चर्य में भी डाल रहा है.

Advertisements

घटना में आलोक के भाई मनोज भगत ने आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, मोहित सिंह, राजन सिंह, विकास सिंह, मनीष पांडेय और सुमित सिंह को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने मामले में करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक हथियार की बरामदगी नहीं हो सकी है. घटना की जांच में पुलिस को पता चला है कि आलोक की हत्या के पहले उसकी रेकी की गई थी. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया था. रेकी करने वालों को पता चल गया था कि वह रोजाना अपनी बुलेट से दूध लाने के लिए जाता है. इसके बाद ही उसकी हत्या की योजना बनाई और बदमाश सफल भी हो गए.

आलोक भगत की अपराधियों ने उसके ही घर से कुछ दूरी पर गोली मार कर हत्या कर दिया था. उस वक्त आलोक बुलेट से कदमा बाजार से फूल और दूध लेकर घर की ओर लौट रहा था.  आलोक मुन्ना की बात करें तो वह टाईगर क्लब का संचालक के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी था. उसकी पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता से अच्छी पटती थी. उसका अंतिम संस्कार में बन्ना गुप्ता को भुइयांडीह में भी देखा गया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed