आदित्यपुर : सरदार बल्लभभाई पटेल की 74वीं पुण्य तिथि पर शहरवासियों ने दी श्रद्धाजंलि

0
Advertisements

Adityapur : भारत के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 74वीं पुण्य तिथि पटेल चौक आदित्यपुर पर दिन के 11 बजे माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम के पूर्व उप विकास आयुक्त डॉ लाल मोहन महतो ने पटेल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भारत की संरचना में अहम भूमिका निभाने के लिए कृतज्ञता प्रकट किया. पटेल विचार मंच आदित्यपुर के मुख्य संरक्षक अधिवक्ता ओम प्रकाश ने कहा कि भारत की अखंडता हमेशा से कायम रखने की जिम्मेदारी अब 140 करोड़ जनता की है. युवा आगे बढ़ कर नेतृत्व संभाले. मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार न्यूटन, नित्या नन्द सिंह, मदन सिंह, जे.के. सिंह, चंद्रमोहन सिंह, अशोक मंडल, अभिजीत कुमार, सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके बाद खरकई पुल के पास बने पटेल स्मारक पर लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जामताड़ा जिले के पूर्व उपायुक्त एवं पूर्वी सिंहभूम के पूर्व अपर उपायुक्त गणेश कुमार ने कहा कि पटेल साहब स्वतंत्रता सेनानी थे. देश को आजाद कराने एवं इतने बड़े देश के निर्माण कराने में अहम भूमिका निभाई. वे देश के शान थे एवं हमेशा से रहेंगे. इस अवसर पर पटेल स्मारक समिति कार्यक्रम के मुख्य संयोजक चंद्रमोहन चौधरी एवं अशोक मंडल, भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र कुमार, श्रवण मंडल, छोटे लालजी विजय कुमार, नित्यानंद, मदन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. बता दें कि संसद चलने के कारण जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में व्यतिगत रूप से शामिल नहीं हो सके, लेकिन उनके प्रयास से पटेल स्मारक स्थल बिस्टुपुर को जितेंद्र कुमार सिंह के देख रेख में आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed