आदित्यपुर : 7 दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर त्रिदंडी स्वामी के उपस्थिति में जेपी उद्यान में भूमिपूजन और ध्वजारोहण सम्पन्न, 6 जनवरी को कलश यात्रा और 14 को महाभण्डारा का आयोजन
Adityapur : श्रीश्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह कथा ज्ञान यज्ञ हेतु रविवार को जय प्रकाश उद्यान में विधिवत भूमि पूजन सम्पन्न हुआ. यह महायज्ञ संत शिरोमणि त्रिदंडी स्वामी के मंगल अनुशासन में विद्वान पंडित प्रवर द्वारा सम्पन्न होगा. आज मार्गशीर्ष माह शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि के अभिजीत मुहूर्त में रविवार को सुबह 11 बजे 11 यजमान सपत्नीक दम्पति जोड़ा के द्वारा भूमिपूजन सम्पन्न हुआ है. भूमिपूजन के उपरांत नगर के गणमान्य एवं आमजनों की उपस्थिति में महायज्ञ का ध्वजारोहण हुआ. आज से ही संध्या 3 बजे से त्रिदंडी स्वामी के श्रीमुख से कथा का वाचन भी यज्ञ स्थल पर होगा जो महायज्ञ के शुभारंभ तक जारी रहेगा. इस मौके पर आज उपस्थित गणमान्य लोगो में एके श्रीवास्तव, रवींद्र नाथ चौबे, शंभूनाथ सिंह, सुधीर सिंह, लखी नारायण ओझा, संजय तिवारी, प्रकाश मेहता, जितेंद्र सिंह, रमेश अग्रवाल, अनुराग सिंह, विनोद अग्रवाल सुनील सिंह, अजय तिवारी, मिनी तिवारी, उदय शंकर, भरत सिंह, रमेश प्रसाद, राजीव नयन पांडेय, एल एन ओझा, डीसी मुखी, पूर्व डीएसपी सरयू पासवान, मुन्ना सिंह, कर्नल आर पी सिंह, पूर्व डीएसपी अरविंद कुमार, अवधेश्व ठाकुर, लक्ष्मण राय, प्रेम कुमार निर्मल, सुनील सिंह, अशोक तिवारी आदि मौजूद रहे. बता दें श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ यहां आगामी नववर्ष के 6 जनवरी 2025 को उत्तरवाहिनी खरकई नदी के तट पर कलशयात्रा से प्रारंभ हो रहा है. जो 13 जनवरी तक चलेगा और 14 जनवरी को महाभण्डारा के साथ संपन्न होगा. यह महायज्ञ जगद्गुरु रामानुजाचार्य तपोनिस्ट त्रिदंडी स्वामी संत शिरोमणि अनन्त विभूषित सुन्दरराज जी के देखरेख में सम्पन्न होगा.