आदित्यपुर : हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया ..और जिस दीये से आग लगे उसे जलाना नहीं चाहिए ..जैसे गीतों की महफ़िल सजा जिले के भाजपाइयों ने मनाया जेपी उद्यान में वनभोज
Adityapur : सरायकेला भाजपा जिला कमेटी ने रविवार को जय प्रकाश उद्यान में मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया. जिसमें विधानसभा के संयोजक निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव, सह संयोजक निवर्तमान डिप्टी मेयर अमित सिंह, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, जिला महामंत्री राकेश सिंह, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश हांसदा, पूर्व विधायक अनंत राम टूडू, सरायकेला नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय महतो, सुनील श्रीवास्तव, हरेकृष्ण प्रधान, कृष्णा प्रधान, मनोज तिवारी, निरंजन मिश्रा, राकेश मिश्रा, अवधेश्वर ठाकुर, चंद्रमा पांडेय, केश्वर मिश्रा, भोगेन्द्र नाथ झा, संतोष चौबे, महिला नेत्री उषा पांडेय, महिला जिलाध्यक्ष रितिका मुखी, वीरेंद्र कुमार सिंह, रिंकू राय, अमन कुमार समेत सैंकड़ों भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सेदारी निभाई. वनभोज की विशेष बात यह रही कि इसमें भाजपाइयों ने पुराने गीत, कविता, लोकगीत, गीत, गजल और चुट्कुले सुनाकर एक दूसरे का भरपूर मनोरंजन किया. कुल मिलाकर आज का वनभोज विधानसभा चुनाव में सरायकेला सीट पर मिली बड़ी जीत का सेलिब्रेशन था. रमेश हांसदा ने जहां पुराने गीत मैं फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया ..गाकर लोगों के दिलों को गुदगुदाया, वहीं ब्रह्मानंद झा ने जिस दीये से आग लगे उसे जलाना नहीं चाहिए ..गजल सुनाकर लोगों का मनोरंजन किया. जबकि कवि और इनकम टैक्स के इंस्पेक्टर ने कविताएं सुनाकर महफ़िल बटोरी. जबकि महिला नेत्री उषा पांडेय ने पुरानी गीतों की महफ़िल सजाकर जिले के भाजपाइयों को खूब झुमाया. भाजपाई सुबह से शाम तक कई प्रकार के मनोरंजन कर जेपी उद्यान में वनभोज मनाया.