आदित्यपुर : 7 दिवसीय 5वां झारखंड नेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 15 से, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 100 फिल्में दिखाई जाएगी, फेस्टिवल का उद्घाटन श्रीनाथ कॉलेज ऑडिटोरियम में
Adityapur : 15 दिसंबर को शाम 5 बजे ओपनिंग सेरेमनी श्रीनाथ कॉलेज में चेयरमैन सुखदेव महतो के हाथों होगा. 16, 17, 18 को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक फिल्मों का प्रसारण होगा. 19 और 20 माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होंगे जिसमें भी फिल्मों का प्रसारण सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक होगा. जबकि 21 दिसम्बर को क्लोनिंग सेरेमनी एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे से छैंया छैंया और मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने गीतों की फेम गायिका सपना अवस्थी फेस्टिवल के क्लोजिंग सेरेमनी में प्रोग्राम प्रस्तुत करेंगी. उनके साथ मुकेश एस भट्ट जिन्होंने मिर्जापुर और एमएस धोनी जैसे फिल्मों में काम किया है वे भी मौजूद रहेंगे. प्रेसवार्ता में संस्थापक से संजय सतपथी, संरक्षक पुरोबी घोष, संस्थापक संरक्षक राजू मित्रा मौजूद थे. उन्होंने बताया कि फिल्मों की केटेगरी में झारखंड की 9 लोकभाषा में, नेशनल में हिंदी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में ब्राजील, जापान, आयरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली आदि की फिल्में दिखाई जाएंगी. फिल्मों को देखने के लिए पास इश्यू किए जा रहे हैं जबकि ऑनलाइन के लिए आधार कार्ड को जरूरी किया गया है.