आदित्यपुर : अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी बीएचयू एवं एनआईटी जमशेदपुर के बीच एमओयू
Adityapur : अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी बीएचयू एवं एनआईटी जमशेदपुर एक साथ आए हैं. बुधवार को आईआईटी बीएचयू में दोनों संस्थानों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है. इस साझेदारी का उद्देश्य संस्थागत सहयोग को बढ़ावा देना है, जिसमें इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, और प्रबंधन के क्षेत्र में अनुसंधान, प्रशिक्षण और उद्यमिता विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. आईआईटी बीएचयू के निदेशक कार्यालय में बुधवार को निदेशक प्रो. अमित पात्रा और निदेशक एनआईटी जमशेदपुर प्रो. गौतम सूत्रधर ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए. प्रो. अमित पात्रा ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य संयुक्त परियोजनाओं को लागू करना है. जिसके तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों को परियोजना प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे. ये परियोजनाएं नागरिक इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान, विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, धातुकर्म और सामग्री जैसे विभिन्न क्षेत्रों में होंगी. इसके अतिरिक्त संकाय सदस्य, विशेषज्ञ और छात्रों का आदान-प्रदान भी होगा. कार्यक्रम में एनआईटी जमशेदपुर के डॉ. कुणाल सिंह और डॉ. सुरजित कुंडू और आईआईटी बीएचयू के प्रो. विकाश कुमार दुबे, प्रो. रजनेश त्यागी, प्रो. हीरालाल प्रमाणिक, प्रो. एसबी द्विवेदी, प्रो. संतोष कुमार सिंह, प्रो. सत्यब्रत जित, प्रो. अर्नब सरकार, प्रो. अमृतांशु पांडे, प्रो. वाईसी शर्मा, कुलसचिव राजन श्रीवास्तव और प्रवक्ता स्वाति बिस्वास मौजूद थीं.