बागबेड़ा के मुखिया भरत जोरा के घर के सामने से स्कूटी चोरी
जमशेदपुर । बागबेड़ा के मुखिया भरत जोरा के घर के सामने से सोमवार की शाम 4 से 5 बजे से बीच स्कूटी की चोरी हो गई. भरत के अनुसार वह स्कूटी उनके भाई थी. रोजाना वे स्कूटी को घर के सामने ही लगाया करते थे. अचानक से स्कूटी की चोरी होना किसी के समझ में नहीं आ रहा है. घटना के संबंध में उन्होंने लिखित शिकायत भी बागबेड़ा थाना प्रभारी से की है. इस बीच उन्हें आश्वासन भी मिला है कि स्कूटी के बारे में पता लगाने का काम किया जाएगा.
स्कूटी की चोरी होना प्लान-वे में बताया जा रहा है. इसके पहले तक आस-पास के क्षेत्र से स्कूटी या बाइक की चोरी नहीं हुई थी. वहीं पर सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगाया गया है. बताया जा रहा है कि स्कूटी की चोरी करने के बाद आरोपी वहां से लेकर गए जहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था. स्कूटी चोरी की घटना के बाद आस-पास के लोग चौकन्ना हो गए हैं.