गोली से घायल आशुतोष ओझा को अस्पताल पहुंचाना मंगल को पड़ रहा महंगा
जमशेदपुर। सरकार की ओर से ही यह घोषणा की गई है कि अगर किसी घायल को कोई अज्ञात व्यक्ति अस्पताल तक पहुंचाता है तो उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा, लेकिन जमशेदपुर में तो ऐसे ही एक व्यक्ति को पुलिस की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा है. पिछले तीन दिनों से पुलिस उसे हिरासत में लेकर रखी है और अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है. यह आरोपी मंगल मेलगंडी की पत्नी ने लगाया है.
मंगल की पत्नी ने अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार से संपर्क कर घटना की पूरी जानकारी दी है. थाना में पति से मिल नहीं पा रही है. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस उसके पति से अपराधियों जैसा सलूक कर रही है. आशुतोष ओझा पर बोड़ाम के अलकतरा फैक्ट्री के पास गोली चली थी. अस्पताल में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई. इधर, पुलिस ने आशुतोष को गोली मारने के आरोप में सब्बे को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.