चेकिंग अभियान से बचने के लिए हाई स्पीड में चलाई बाईक, गंभीर
सरायकेला । आजकल कई बाइक चालक अपनी बाइक के कागजातों को अपडेट कराने की बजाए ट्रैफिक पुलिस को देखकर बचने की कोशिश करते हैं. कुछ इसी तरह की कोशिश में आज एक बाइक चलाक ने हाई स्पीड में बाइक चलाई और वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. घटना में उसे गंभीर चोटें आई है. फिलहाल उसका ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सरायकेला बिरसा चौक के पास की है. तब काशीपुर गांव का जिरूम हेंब्रम ने हरिचरण बैठा ने लिफ्ट लिया था. घटना के समय जिरूम को लगा कि वह बाइक स्पीड कर देगा तब वह पुलिस जांच से बच सकता है. यही उसका भारी पड़ गया. उसकी बाइक सामने की कैश वैन से टकरा गई और दोनों को चोटें आई है. इसमें जिरूम की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद से जिरूम पछता रहा है. घटना के बाद अब बात यह हो रही है कि आखिर इसमें दोषी कौन है जिरूम या ट्रैफिक पुलिस?