कालोन टैलेंट क्वेस्ट द्वारा दो दिवसीय ऑडिशन का हुआ आयोजन, प्रतिभागियों ने दिखाया टैलेंट…
जमशेदपुर:- कालोंन टैलेंट क्वेस्ट द्वारा प्रतिभा निखारने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संस्था के संस्थापक सिद्धार्थ राव ने बताया कि यह कार्यक्रम बिष्टुपुर माइकल जॉन हॉल में दो दिवसीय आयोजन है। जिसमें मुख्य अतिथि समाज सेवी पूरबी घोष और सिद्धार्थ राव के द्वारा दीप प्रज्जलन के माध्यम से हुई।आज के निर्णायक मंडली में प्रशांत,अपराजिता,खुशबू,देव महतो और नन्द किशोर पांडे शामिल थे।इस टैलेंट शो में सिंगिंग,डांसिंग,इंस्ट्रूमेंट, रैंप वॉक,बिट बॉक्सिंग आदि शामिल थे। इस कॉन्टेस्ट में कोई ऐज ग्रुप में विभाजित नहीं किया गया था । यह एक प्रकार का खुला मंच था। मौके पर बहुत ही सुन्दर डांस,म्यूजिक रैंप वॉक का प्रस्तुति दिखाई गई। इसके बाद धनबाद और रांची में भी इसका आयोजन होगा।फाइनल में 1.5 लाख प्रथम,1 लाख द्वितीय और 50 हजार तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।पहले दस फाइनालिस्ट चुने जाएंगे।बाकी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कालोंन टैलेंट क्वेस्ट का ये पहला आयोजन था जिसे सभी लोगों का बहुत ही पसंद आया।