पश्चिमी सिंहभूम के कराइकेला से नक्सलियों का 2 एसएलआर बरामद, नक्सली घटना को अंजाम देने की थी योजना
पश्चिमी सिंहभूम । पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल प्रभावित कराइकेला के लादुराडीह और शुरूगड़ा के जंगलों में छापेमारी अभियान चलाकर दो एसएलआर बरामद किया है. इसके माध्यम से नक्सलियों की ओर से एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी. इसका खुलासा आज एसपी आशुतोष शेखर की ओर से पत्रकारों के बीच किया गया.
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुप्त रूप से एसएलआर को छिपाकर रखा गया है. इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को इस काम में लगाया था. पुख्ता प्रमाण मिलते ही पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और हथियार को बरामद कर लिया.
सुरक्षा बलों की ओर से पिछले कई माह से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के नेताओं के भ्रमणशील होने की सूचना पर अभियान चलाया जा रहा है. उन नक्सली नेताओं में मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन आदि शामिल है.