झारखंड में पेपर लीक रोकने के लिए इंटरनेट सेवा किया ठप
जमशेदपुर । झारखंड में पिछले साल की तरह इस साल भी जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने जैसी घटना नहीं घटे. इसी को ध्यान में रखते हुए आज और कल यानी 21 और 22 सितंबर को इंटरनेट सेवा को ठप कर दिया गया है. यह सेवा सुबह के 8 बजे से लेकर दिन के 1.30 बजे तक ही ठप किया गया है. इसके बाद लोग इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकते हैं.
इंटरनेट सेवा को ठप किए जान से पूरे झारखंड के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. आज बिना इंटरनेट किसी कार्य के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. लोग सुबह से ही हल्कान रहे. जिन्हें इसकी जानकारी नहीं थी उनकी ओर से आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी लेते हुए देखा गया.
6.40 लाख कंडिडेट दे र हे परीक्षा
परीक्षा को लेकर पूरे झारखंड राज्य में 823 सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटरों में 6 लाख 40 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा 21 सितंबर से ही शुरू हो गई है. दो दिनों तक चलने वाली परीक्षा के कारण ही इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई है. इंटरनेट सेवा को बंद रखने का आदेश आपदा प्रबंधन विभाग की प्रमुख वंदना दादेल की ओर से जारी किया गया है. सुबह 8 बजे से लेकर दिन के 1.30 बजे तक मोबाइल पर कोई भी इंटरनेट सेवा काम नहीं करेगी. इसके बाद इसका आनंद उठाया जा सकता है.