साकची में हादसा के बाद सड़क जाम, बच्चे का टूट गया है पैर
जमशेदपुर । साकची में कार की ठोकर से कल देर रात बिट्टू कालिंदी का पैर टूट जाने के बाद भी कार चालक की ओर से टीएमएच में ईलाज का खर्चा नहीं उठाए जाने के विरोध में परिवार के लोगों ने बस्ती के लोगों के साथ आज आरडी टाटा गोलचक्कर पर सड़क जाम कर दी. इस बीच परिजन ईलाज का खर्चा मांग रहे हैं.
घायल बिट्टू के बारे में परिवार के लोगों का कहना है कि रात 10 बजे उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया था. बावजूद अभी तक उसका ईलाज पैसे के अभाव में शुरू नहीं हो पाया है. गोलमुरी टूइलाडुंगरी के रहने वाले बिट्टू के परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद साकची पुलिस ने कार चालक से बातचीत की थी. वह ईलाज का खर्चा देने को राजी था, लेकिन चालक क कहीं पर भी पता नहीं है. वह थाने से भी छूट गया है. परिजनों ने साकची पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस ने किसी तरह से लोगों को सड़क पर से हटवाया और आवागमन सामान्य करवाया.