अमरनाथ हत्याकांड में 14 माह से फरार राजा शर्मा ने आखिर दुमका कोर्ट में कर दिया आत्मसमर्पण
जमशेदपुर । शहर के मानगो का चर्चित गैंगस्टर अमरनाथ सिंह हत्याकांड में पिछले 14 माह से फरार चल रहा राजा शर्मा ने आखिर में दुमका कोर्ट में पुलिस के सात लुका-छिपी के बाद सरेंडर कर दिया है. वह घटना का मास्टर माइंड था. शहर की पुलिस अब उसे रिमांड पर लेने की योजना बना रही है. अमरनाथ की हत्या 27 जुलाई 2023 को की गई थी. तब वह बाबा धाम गया हुआ था. इस बीच ही रात को उसकी योजना बनाकर हत्या कर दी गई थी. घटना का मास्टर माइंड राजा शर्मा ही था.
हत्या की घटना के ठीक 10 दिनों पूर्व ही राजा शर्मा का अमरनाथ से विवाद हुआ था. इसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे के पीछे पड़े हुए थे. राजा को पहले से ही पता चल गया था अमरनाथ बाबाधाम जा रहा है. इसके बाद उसने दो टीम बनाई थी और वहां कावंरिया के भेष में पहुंच गया था.
कावंरिया की भेष में टीम के लोग शामिल थे और घटना को अंजाम दिया था. राजा शर्मा की टीम में दीपक चौधरी उर्फ टेका, बिट्टू, विशाल सिंह, उत्तम महतो और अजीत मंडल शामिल थे. गैंग के लोगों ने ही अमरनाथ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.