वोट की राजनीति कर रही है झामुमो-कांग्रेस- पीएम मोदी
जमशेदपुर । पीएम मोदी ने जमशेदपुर के रिगल मैदान में महा परिवर्तन रैली में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है. उन्हें जनता और उनका विकास से कोई सरोकार नहीं है. ये सिर्फ मजहब के नाम पर अपना वोट बैंक बनाना चाहते हैं. इस खतरा को समझकर आज ही रोकना होगा और भाजपा को मजबूत करने का काम करना होगा.
पीएम मोदी ने कहा क्या चंपाई सोरेन गरीब परिवार से नहीं आते हैं. उन्हें किस तरह से अपमानित किया गया. मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने के लिए उन्हें अपमानित किया गया. इससे राज्य के आदिवासी के दिल पर चोट पहुंची है. सीता सोरेन आदिवासी नहीं थी. अपने परिवार ने ही उन्हें अपमानित किया.
पीएम मोदी ने कहा कि झामुमो ने 5 सालों में सिर्फ और सिर्फ झारखंड को लूटने का ही काम किय है. जल-जंगल और जमीन के नाम पर झामुमो ने राज्य को लूटा है. झारखंड में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले होते हैं. कैसे नोटों के पहाड़ निकला था.
पीएम मोदी ने कहा कि उत्पाद सिपाही की बहाली में 15 लोगों की जानें चली गई हैं. जबतक नौकरी नहीं, तब तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. किसी को बेरोजगार नहीं मिला. शहरी रोजगार योजना शुरू करने की बात की गई थी. भर्ती परीक्षा के नाम पर राज्य में 15 से ज्यादा युवाओं की जान चली गई. झारखंड सरकार को किसी की चिंता नहीं है. सभी परीक्षा में गड़बड़ी का शिकार है. युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसी सरकार को हटाने की जरूरत है. सरकार झूठ बोल सकती है, झूठे वायदे कर सकती है. गरीबों को पेट्रोल-डीजल देने की योजना बनाई थी. वह योजनाएं कहां गई. 2 महीने में बंद कर दिया. ऐसा क्यों किया गयाय
पीएम मोदी ने कहा कि मंईयां और अबुआ आवास योजना में खूब वसूली की जा रही है जेएमएम जब कुछ देने की बात करे तो सावधान रहने की जरूरत है. इस तरह की ट्रेनिंग झामुमो को कांग्रेस पार्टी से ही मिली है. कुछ देने का मतलब है आपकी जेब में डाका डालना. मंईयां योजना में महिलाओं से 300 रुपये की मांग की जा रही है. जबकि अबुआ आवास में 25 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं.