22 सितंबर को बिहार-यूपी वासीयो का स्वाभिमान एकता यात्रा, पहली बार होगा बिहार-यूपी के लोगो का महाजुटान 

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : बिहार-यूपी एकता मंच के द्वारा स्वाभिमान एकता यात्रा का आयोजन 22 सितंबर को बारिदीह गोलचक्कर से एग्रीको गोलचक्कर तक किया जाएगा । झारखंड बनने के बाद पहली बार झारखंड मैं बिहार-यूपी के लोग पुराने और सांस्कृतिक तरीक़े से आयोजन करने जा रहे है । माहिला सांस्कृतिक परिधान और पुरुष कंधे पर गमछा रख हाथ में लाठी लिए अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देंगे और प्रचार करेंगे ।

Advertisements
Advertisements

आयोजक सागर तिवारी ने कहा कि बिहार और यूपी पूरे विश्वभर में अपनी संस्कृति और संस्कार के लिए लोकप्रिय है । हमारा छठ पर्व पूरे विश्वभर में सबसे बड़ा पर्व बन चुका है बिहार से लेकर अमरीका तक हमारा पर्व हो रहा है और ये बताता है कि पूरी दुनिया मैं हम फैले हुए है पर अब देश के भीतर की राजनीति समाज का आपसी भाईचारे को तोड़ रही है और जब जब समाज टूटने के कगार पर आया है समाज को संभालने बिहार-यूपी सबसे आगे आया है । वर्तमान मैं राजनीतिक फायदे के लिए झारखंड को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिसके कारण स्वाभिमान एकता यात्रा का आयोजन जमशेदपुर मैं किया जा रहा ताकि झारखंड मैं रह रहे सभी लोगो को जोड़ने के लिए ये एहसास कराया जा रहा है कि 2000 से पूर्व जन्मे सभी लोग वो चाहे किसी जाति,संप्रदाय या धर्म के हो सभी बिहारी ही है जिसका परिणाम उनका ख़ुद का जन्मप्रमाण पत्र है जिसमे लिखा है कि उनका जन्म बिहार प्रदेश के जमशेदपुर,राँची,दुमका जैसे अन्य जगहों पर हुई है । ये यात्रा झारखंड को जोड़ने का प्रयास है जिससे पूरे झारखंड मैं रह रहे लोग एक है और पहले जैसे शहरी लोगो का सम्मान ग्रामीण मैं और ग्रामीण लोगो का सम्मान शहर मैं होता था वैसा ही आगे भी हो ताकि सभी मिलकर झारखंड को देशभर में एक मज़बूत राज्य बना सके ।

See also  सिदगोड़ा में जैप 6 जवान की पत्नी अनामिका की मौत का मामला खुलेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद

वर्तमान में राजनीतिक दल के बड़े नेता बिहारी समाज की तुलना बांग्लादेशी घुसपैठ से कर रहे है जिससे झारखंड को नुक़सान हो और राजनीतिक फ़ायदा ले सके । ये यात्रा स्वाभिमान के लिए किया जा रहा है ताकि जब कोई नेता ऐसा बयानबाज़ी करे तो सबसे पहले झारखंड के ग्रामीण समाज जो जल,जंगल और ज़मीन के लिए लड़ते आए है वो सबसे पहले आगे आकर ऐसे बयानबाज़ी का विरोध करे और बोले कि झारखंड मैं रह रहे सभी लोग एक है हम सब जाति के नाम पर बटने वाले नहीं है और वैसे लोग जो बाटना चाहते है उनको मुँह तोड़ जवाब देंगे ।
बिहार-यूपी स्वाभिमान एकता यात्रा झारखंड के अन्य ज़िलो से भी निकालने की तैयारी चल रही है और हर वर्ष ये यात्रा निकलेगा यह भी तय किया गया है और हर तरीक़े से समाज को तोड़ने वाले को मुँह तोड़ जवाब बिहार-यूपी एकता मंच के सदस्य देंगे । मुख्य रूप से सागर तिवारी,राजेश झा,प्रदीप सिंह,धर्मबीर महतो , रामकृष्ण दूबे,राकेश चौरसिया,राजकुमार पाठक,अमित तिवारी आदि उपास्थित थे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed