मानगो में अजगर ने सपेरे का गला घोटा, मौत

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर। भला सपेरा का कभी कोई सांप गला घोट सकता है. यह बात सुनकर आश्चर्य होता है. लेकिन गुरुवार को कुछ इसी तरह का मामला शहर के मानगो इलाके से सामने आया है. गले में सांप डालकर लोगों से पैसा मांगने वाले की गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे मानगो डिमना रोड स्थित हीरा होटल के पास मौत हो गई।

Advertisements

बताया जाता है कि मृतक हमेशा गले में सांप लेकर आता और ईश्वर का नाम लेकर दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों से पैसा मांगता था लेकिन गुरुवार सुबह सांप ने उसका गला घोट दिया। व्यक्ति के सड़क पर गिरने के बाद सांप इधर उधर भागने लगा था, जिससे स्थानीय स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और सपेरा बुलाकर सांप को पकड़वाया, जिसे वन विभाग को सौंपा जाएगा।

आशंका जताई जा रही है कि गले में लिपटे अजगर द्वारा शरीर को सिकोड़ने से व्यक्ति की गला दबने से मौत हो गई। इधर पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ उसकी शिनाख्त में जुटी है ताकि परिजनों को शव सौंप सके।

See also  आदित्यपुर : चाईबासा बाल सुधार गृह का गेट तोड़कर 15 बाल कैदी फरार

Thanks for your Feedback!

You may have missed