जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान एवं क्लिनिकल न्यूट्रिशन डायटीटिक्स विभाग के संयुक्त तत्वाधान में “विश्व स्तनपान सप्ताह “का हुआ आयोजन…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान एवं क्लिनिकल न्यूट्रिशन डायटीटिक्स विभाग के संयुक्त तत्वाधान में “विश्व स्तनपान सप्ताह “का आयोजन किया गया ।विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजीला गुप्ता सप्ताह भर के कार्यक्रम की मुख्य आयोजक रही lउनके सफल मार्गदर्शन में गृह विज्ञान विभाग एवं सीएन डी विभाग ने छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने हेतु सप्ताह भर “अंतर कम करना स्तनपान को प्रोत्साहन देना “थीम पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया l कार्यक्रम की आयोजन सचिव एवं गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ रमा सुब्रमण्यन ने कार्यक्रमों का संचालन किया lविभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं का पंजीकरण गूगल फॉर्म के द्वारा किया गया।

Advertisements
Advertisements

सप्ताह के पहले दिन स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 40 छात्राओं ने भाग लिया और सृजनात्मक एवं आकर्षक स्लोगन लिखे lकार्यक्रम के दूसरे दिन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 35 छात्राओं ने भाग लिया और अभूतपूर्व कलाकारी का परिचय देते हुए ज्ञानवर्धक पोस्टर बनाएं। सप्ताह के तीसरे दिन एक्सटेंपोर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 25 छात्राओं ने भाग लिया। एक्सटेंपोर प्रतियोगिता में छात्राओं ने निश्चित समय अवधि में स्तनपान के विभिन्न पहलुओं को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया lस्तनपान सप्ताह के पांचवें दिन छात्राओं ने प्रश्न उत्तर कार्यक्रम में भाग लिया और स्तनपान सप्ताह के महत्व को समझा। छठे दिन गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा विश्वविद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया।नुक्कड़ नाटक के द्वारा उन्होंने कामकाजी माता के स्तनपान संबंधी समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया। स्तनपान सप्ताह के समापन सत्र में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजीला गुप्ता ने अपनी संदेश में जागरूकता अभियानों में विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को जताते हुए छात्राओं से समुदायों में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया इसके पश्चात गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ रमा सुब्रमण्यन ने अपनी संदेश में प्रतिवर्ष स्तनपान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गृह विज्ञान विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी दी।सप्ताह भर के कार्यक्रमों का प्रतिवेदन शिक्षिका डॉ डी पुष्प लता ने प्रस्तुत किया ।समापन सत्र की मुख्य वक्ता डॉ श्रद्धा पांडे असिस्टेंट प्रोफेसर ,पीडियाट्रिक विभाग, मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने स्तनपान में आने वाली समस्याओं के समाधान पर प्रकाश डालते हुए सभी से इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया पर सहयोग करने की अपील की ।कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।श्रीमती संचिता गुहा ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ डी पुष्प लता, संचिता गुहा, डॉ सुनीता ,डॉ प्रणीता,डॉ रंजू ,डॉ सरिता एवं कुमारी सुनीता का मुख्य योगदान रहा ।समापन सत्र में डॉ केया, डॉक्टर श्वेता एवं डॉ सत्यरंजन पाल उपस्थित थे ।पुरस्कृत छात्राओं का विवरण स्लोगन प्रतियोगिता। प्रथम- आस्था कुमारी ,बी सी ए द्वितीय -नाजिया परवीन, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी। तृतीय -गरिमा बक्शी बीकॉम पोस्टर प्रतियोगिता प्रथम- अनीता सोरेन ,होम साइंस द्वितीय -तनीषा शर्मा ,बीकॉम तृतीय- कल्याणी कुमारी , होम साइंस एक्टेंपोर प्रतियोगिता। प्रथम- उर्मिला मंडल, बीएससी जूलॉजी ,द्वितीय- मंतशा तबरेज बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, तृतीय श्वेता तिवारी ,होम साइंस

Thanks for your Feedback!

You may have missed

WhatsApp us