पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि बेखबर, सीधीरसाई गाँव के 100 भूमिज परिवार अंधेरे में…
पोटका : सरकार द्वारा प्रत्येक घर तक बिजली पहुंचे इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक गांव को बिजली कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है | मगर दूसरी ओर सीधीरसाई गांव एक साल से अंधेरे में है | बरसात का मौसम आ चुका है | मक्खी- मच्छर का प्रकोप एवं जहरीले सांपों का खतरा बढ़ता जा रहा है | जिसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान है | बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है तो दूसरी ओर झारखंड सरकार द्वारा भी वर्तमान समय में लोगों को बिजली बिल से राहत देते हुए 200 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना चल रही है | मगर दूसरी ओर बिजली विभाग द्वारा सीधीरसाई के पूरे गांव का बिजली काट दिया गया है | जिसके कारण पिछले एक वर्ष से पूरा गांव अंधेरे में है | ग्राम प्रधान सुकुमार सरदार ने बताया है कि गांव में कुल 100 घर है | जिसमें 500 लोग निवास करते हैं | गाँव में बिजली मीटर लगा दिया गया, मगर उसके बाद से बिजली मीटर का रीडिंग हुआ ही नहीं जिसके कारण 2023 में सभी का बिजली बिल 20 से लेकर के 30 हजार तक आ गया जिसकी भरपाई ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता नहीं कर पाए, इसके बाद बिजली विभाग द्वारा पूरे गांव की बिजली काट दी गई जिसके कारण आज बूढ़ा, बीमार, बच्चे सभी परेशान है | दूसरी ओर बिजली नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है | गांव की महिलाएं दोपहर को ही रात का खाना बनाकर शाम होने से पहले खा कर सो जाते हैं | अंधेरा होते ही गांव में पूरा सन्नाटा पसर जाता है | ग्राम प्रधान सुकुमार सरदार ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही का दंस हम सब ग्रामीण झेल रहे हैं | गांव के ही जयराम सरदार (वार्ड सदस्य) जितेन सरदार, रंजीत सरदार, रविंद्र सरदार ने कहा कि 1 साल से हम सब बिना बिजली के ही रह रहे हैं | जिसके कारण गांव में लोगों बेटियों की शादी तक नहीं होती और न ही कोई लड़की इस गांव में देना चाहते हैं | पूरे गांव के लोग आज परेशान है | कई बार इसकी सूचना विभाग को दी गई मगर इस और किसी का ध्यान नहीं गया वही ग्रामीणों ने कहां की जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट के समय में वोट मांगने के लिए आते हैं | उसके बाद ग्रामीणों का ध्यान नहीं रखते कई बार जनप्रतिनिधियों को संबंध में सूचना दी गई इसके बाद भी कोई पहल नहीं हुआ ¦