ईमली पेड़ से दूध निकलते ही नतमस्तक हुए लोग…

Advertisements

Advertisements

कपाली: सरायकेला-खरसावां जिलेके कपाली में आज सुबह केंदाडीह गांव की एक ईमली पेड़ से अचानक से दूध निकलने से लोग नतमस्तक हो गए. लोगों ने यहां पर पूजा-अर्चना शुरू कर दी. लोगों को लग रहा है कि यह कोई दैविक चमत्कार ही है. अब तो लोग यहां पर भव्य स्तर पर पूजा-अर्चना करने की भी योजना बना रहे हैं. वैसे ईमली पेड़ से दूध निकलने की चर्चा पूरे गांव ही नहीं बल्कि आस-पास के गांवों में भी फैल गई है. लोग दूर-दराज से इस चमत्कार को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. सावन के महिने में इस तरह का होना लोगों को एक तरह से चमत्कार ही लग रहा है.
Advertisements

Advertisements

