बाबा भोले के वकील के इस बात पर पीड़िता ने खोले कई राज, जानें चौंकाने वाली बातें…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- हाथरस में नारायण साकार हरि के सत्संग में हुई भगदड़ में 122 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने अबतक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इस घटना के कई दिनों के बाद नारायण साकार हरि उर्फ सूरज पाल का बयान भी सामने आया है। सबसे बड़ी बात है कि इस केस के एफआईआर में बाबा का नाम नहीं है। बाबा के वकील का दावा है कि इस भगदड़ को साजिश के तहत अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हाथ में जहरीला पदार्थ लेकर आए थे। अब उनके दावे पर एक पीड़ित ने जो बात बताई है वो चौंकाने वाली है।

Advertisements
Advertisements

हादसे के पीड़ित ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अलीगढ़ पिलकना में मृतकों के परिजनों से जब इंडिया टीवी की टीम ने बात की तो हादसे में मृतका शांति देवी के बेटे जितेंद्र ने चौंकाने वाली बातें कही हैं। बाबा के वकील एपी सिंह के दावा पर जितेंद्र का कहना है हमने ऐसा नहीं देखा कि कुछ लोग जहरीला पदार्थ लाए हों या छिड़का हो। ऐसा होता तो वहां सभी मरते, वहां पिंक आर्मी वाले लोग भी घायल हुए थे। बाबा के नाम पर कुछ लोग करोड़ों रुपये कमाते थे, सप्ताह के पहले मंगलवार को भक्तों की लाइन लगती थी कि 5 लॉकेट खरीदो। एक लॉकेट नहीं बेचते थे, मंदिर खरीदो 500 रुपए का, लॉकेट, पेन खरीदने की भी लंबी लाइन लगती थी। कई लोग इससे लाखों-करोड़ों रुपये कमाते होंगे।

See also  आसमान में उड़ते दो बैलून के बीच रस्सी पर चलते हुए एथलीट्स ने रचा इतिहास

एपी सिंह खुद बाबा को भगवान मानते हैं

जितेंद्र ने कहा कि, जब बाबा का प्रवचन होता था, वहां पैसा बाबा का नहीं लगता था, इनके खातों में अनाप शनाप पैसे होंगे। इस पूरे हादसे की जांच हो और बाबा पर एक्शन हो। बाबा जब मंच पर बैठते थे तो कहते थे तुम्हारे सामने खुद नारायण हरि बाबा हैं, जो शृष्टि चलाता है, दुनिया में आना, दुनिया से जाना, हम ही तय करते हैं। अब इनकी शक्ति क्या है, पता नहीं। जितेंद्र ने एक और खुलासा किया और बताया कि एपी सिंह खुद बाबा को भगवान बताते थे। सत्संग में आते थे, कहते थे कि कायनात ला सकते है बाबा, इनके माथे पर चंद्रमा देखा हमने, इनकी पत्नी में लक्ष्मी हैं, कुछ भी कर सकते हैं बाबा।

Thanks for your Feedback!

You may have missed