घर पर बने ये 5 फेस पैक्स त्वचा को बेदाग बनाने में हैं असरदार…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- चेहरे पर नजर आने वाले गहरे धब्बों को कम करने में असरदार साबित होते हैं घर पर बने ये 5 फेस पैक्स इन फेस पैक्स से निखर जाती है त्वचा.
स्किन पर कई कारणों से दाग-धब्बे हो सकते हैं. इन गहरे धब्बों को हल्का करने के लिए लोग चेहरे पर क्या-क्या नहीं लगाते लेकिन ये धब्बे छूटने का नाम नहीं लेते. ऐसे में अगर आप भी इन धब्बों से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह इन गहरे धब्बों (Dark Spots) से छुटकारा पाया जा सकता है. यहां कुछ ऐसे असरदार फेस पैक्स बनाने के तरीके दिए गए हैं जो चेहरे को एक नहीं बल्कि कई फायदे देते हैं. इनसे स्किन के दाग-धब्बे हल्के होने लगते हैं, चेहरे पर ग्लो आता है, त्वचा को पर्याप्त नमी मिलती है और स्किन की ड्राईनेस दूर होती है सो अलग. यहां जानिए इन फेस पैक्स (Face Packs) को बनाने के तरीकों के बारे में.
दाग-धब्बे कम करने के लिए फेस पैक्स
बेसन का फेस पैक
त्वचा को एक्सफोलिएट करके स्किन से डेड स्किन सेल्स हटाने और चेहरे को निखारने में बेसन का बेहद अच्छा असर नजर आता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए कटोरी में 2 चम्मच बेसन (Besan), एक चम्मच दूध की मलाई और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला लें. इसे अच्छे से मिक्स करके फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरे पर अच्छा असर दिखता है. हफ्ते में एक से दो बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है.
हल्दी और दही
दाग-धब्बे कम करने के लिए हल्दी और दही को मिलाकर भी फेस पैक बना सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच सादा दही (Curd) लेकर उसमें एक चम्मच हल्दी मिला लें. चेहरे पर इस पैक को 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर साफ कर लें. स्किन पर चमक आ जाती है. दही के लैक्टिक एसिड्स स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं तो हल्दी के गुण धब्बों को हल्का करने में असरदार होते हैं.
एलोवेरा और हल्दी
इस फेस पैक को बनाना भी आसान है और इसका असर भी चेहरे पर अच्छा दिखता है. एक चम्मच एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. एलेवेरा से स्किन को हाइड्रेटिंग और सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं. इसके एंटी-इंफ्लेमरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण एक्ने को कम करने में भी असरदार होते हैं.
शहद और नींबू
2 चम्मच शहद और एक चम्मच ताजा नींबू का रस (Lemon Juice) साथ मिला लें. इस मिश्रण को साथ मिलाकर चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा लें. दाग-धब्बे कम करने के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाया जा सकता है. शहद के एंटी-बैक्टीरियल गुण और नींबू के एस्ट्रिन्जेंट एक्ने की वजह से हुए दाग-धब्बों को भी कम करते हैं.
मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल
दाग-धब्बे कम करने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में पेस्ट बनाने जितना गुलाबजल मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर सूखने तक लगाकर रखें और फिर धोकर हटाएं. मुल्तानी मिट्टी चेहरे से एक्सेस ऑयल अशुद्धियां हटाता है और स्किन पर चमक लाता है सो अलग.