पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा- सीएम नहीं रहने का मलाल तो है
जमशेदपुर : सीएम की कुर्सी से ईस्तीफा देने के बाद पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने बातचीत में कहा है कि उन्हें सीएम नहीं रहने का मलाल तो है. वे चाहते थे कि नयी नियुक्ति को अपने हाथों से युवाओं और शिक्षकों को बांटेंगे. इसका मलाल उन्हें रह गया है. अभी बहुत कुछ करना चाहते थे, लेकिन समय नहीं मिला.
एक सवाल के जवाब में चंपाई सोरेन ने कहा कि पांच माह में मैंने जो कर दिखाया है वह आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगा. अभी और बहुत कुछ करना बाकी थी. ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया था.
चंपाई सोरेन ने कहा कि उन्हें कभी भी पद की लालसा नहीं रही है. उन्होंने कभी भी कुछ भी नहीं मिला है. जो भी मिला है उसे ही स्वीकार किया है और संतुष्ट रहना सीखा है. कैबिनेट विस्तार पर कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी जाएगी वे उसे करने को तैयार है.
ईस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि गठबंधन धर्म का पालन करना भी जरूरी थी. जैसा गठबंधन की ओर से निर्णय लिया गया मैंने वैसा ही किया.