नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से होने वाली है शुरू, जानें क्या लगेगी फीस कौन से दिखाने होंगे डॉक्यूमेंट…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- यूजी 2024 परीक्षा संपन्न होने के बाद अब काउंसलिंग शुरू होने वाली है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यह काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू करेगा। यह काउंसलिंग शैक्षणिक साल 2024-25 के लिए होगी। इस काउंसलिंग में नीट यूजी 2024 की परीक्षा न्यूनतम परसेंटाइल स्कोर के साथ पास करने वाले छात्र शामिल होंगे।

Advertisements
Advertisements

ऐसे संपन्न होगी नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया

नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, विकल्प भरना, लाक करना, सीट आवंटन और आखिर में आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना शामिल है। काउंसलिंग में छात्रों को कई दस्तावेज दिखाने होते हैं। इनमें नीट यूजी 2024 का एडमिट कार्ड, नीट यूजी 2024 की मार्कशीट, प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर, आठ पासपोर्ट साइज फोटो, हाई स्कूल और इंटर का सर्टिफिकेट व मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस, आखिरी संस्थान से कैरक्टर सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज देने होंगे।

सबसे पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन

योग स्कोर सामान्य एससी एसटी और ओबीसी श्रेणियाों के तहत छात्रों को दिए गए आरक्षण के अनुसार तय किए जाएंगे। योग्यता में 12वीं कक्षा में मुख्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में अंक भी शामिल होंगे। काउंसलिंग से पहले छात्र को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद छात्र अपनी पसंद के कॉलेज चुनेंगे। तब जाकर उसे कॉलेज में सीट मिलेगी और कॉलेज आवंटित होने के बाद छात्र को संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

जाने नीट काउंसलिंग का पूरा विवरण

नीट काउंसलिंग कराने वाली संस्था- मेडिकल काउंसलिंग कमिटी

नीट 2024 काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट-https:// mcc.nic.in/

See also  एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने फ्रेशर्स ब्लेसिंग्स डे 2024 का किया आयोजन

शैक्षणिक वर्ष- 2024-25 

कुल सीट 19140 एमबीबीएस (एमसीसी नीत काउंसलिंग के जरिए ही लगभग 1000 बीएससी नर्सिंग सिम और 27868 बीडीएस)

नीट 2024 काउंसलिंग अवधि- 4 से 5 महीना, खाली सीटों की संख्या के आधार पर छह राउंड काउंसलिंग

नीट 2024 काउंसलिंग -रजिस्ट्रेशन, पसंद का कॉलेज भरना, डॉक्यूमेंट अपलोडिंग और कॉलेज रिपोर्टिंग

नीट 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस- सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए, एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए

Thanks for your Feedback!

You may have missed