राधिके मर्चेंट ने किया ड्रेस रिपीट, सादगी देख फैंस हुए फिदा…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अब महज 15 दिन बाकी है। ऐसे में दोनों की ग्रैंड वेडिंग की तैयारियों में पूरा अंबानी परिवार जुट गया है। नीता अंबानी से लेकर मुकेश अंबानी तक अपने लाडले बेटे की शादी को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच बेटे की शादी से पहले अंबानी परिवार ने बीती रात अपने आलीशान घर ‘एंटीलिया’ में एक डिनर पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी की कुछ झलकियां इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अंबानी की परिवार की होने वाली बहू राधिका ने अपने सिपंल लुक से हर किसी का दिल चुरा लिया।

Advertisements

राधिका ने पहना पुराना सूट 

दरअसल, डिनर पार्टी के लिए राधिका ने मल्टी-कलर्ड ‘पटोला’ अनारकली सूट पहना था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग पैंट और दुपट्टा पेयर किया था। इस लुक में राधिका बेहद सिपंल लेकिन खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन आपको बता दें कि डिनर पार्टी के लिए राधिका ने जो ड्रेस पहनी थी, उसे वह पहले भी पहन चुकी हैं। जी हां! इससे पहले भी राधिका को ये सूट पहने हुए देखा जा चुका है। राधिका ने ये सूट उस दौरान पहना था जब वह 12 मार्च 2024 को अनंत की दादी कोकिलाबेन अंबानी के साथ चोरवाड़ गई थीं। राधिका इस लुक में बेहद सिपंल और खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी इस सादगी की हर तरफ चर्चा हो रही है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब राधिका ने अपनी ड्रेस को रिपीट किया हो। इससे पहले भी वह कई मौके पर बड़े ही खूबसूरती से अपनो कपड़ों को दोहराती हुई नजर आ चुकी हैं।

See also  श्रीदेवी की फिल्म लम्हे के प्रतिष्ठित गीत "मोरनी बागा मा" को बादशाह ने दिया नया अंदाज़

जानिए राधिका कब बनेंगी अंबानी परिवार की बहू

बता दें कि राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को अनंत अंबानी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।दोनों की शादी का कार्यक्रम तीन दिनों तक जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में होगा। इसकी शुरूआत 12 जुलाई को शुभ विवाह से होगी। इसके बाद 13 जुलाई को होने वाले आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन होगा। उसी के साथ ड्रेस कोड की बात करें तो इस शानदार रॉयल शादी के लिए ‘इंडियन फॉर्मल’ ड्रेस कोड तय किया गया है, तो 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी रिसेप्शन के दिन लिए ड्रेस कोड ‘इंडियन चिक’ रखा गया है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed