फिर लगा महंगाई का तड़का, टमाटर हुआ लाल तो तीखी हो गई हरी मिर्च; थाली से गायब हो रहीं सब्जियां…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही है। सब्जियों के दामों में वृद्धि हो रहा है जिससे रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। बता दें कि एक सप्ताह पहले 100 रुपये में सब्जी की खरीदारी हो रही थी वहीं अब 200 रुपये लगाने पड़ रहे हैं। दुकानदारों का मानना है कि भीषण गर्मी और बाजार में सब्जियों की उपलब्धता नहीं होने की वजह से महंगाई का दंश झेलना पड़ रहा है।
सब्जियों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। एक सप्ताह पहले जहां सब्जियों के दाम लगभग सामान्य था। लोग 100 रुपये की सब्जी खरीद कर ले जाते थे, लेकिन आज स्थिति यह है कि जहां 100 रुपये की सब्जी खरीदते थे, वही सब्जी आज दोगुने यानि 200 रुपये में खरीदने पड़ रहे हैं।
इसका मुख्य कारण है, सब्जियों का आवक कम होना और भीषण गर्मी। यही कारण है कि सब्जियों के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। आम गरीब हो या खास आलू व प्याज सब्जी की जान होती है, बच्चे हों या बड़े सभी को आलू व प्याज तो चाहिए ही, लेकिन घरों में सबसे अधिक खपत होने वाली आलू व प्याज की दामों में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है।
सब्जियों के दाम एक नजर में
आलू – 35 रुपये किलो
प्याज – 45 रुपये किलो
धनिया- 200 रुपये किलो
टमाटर – 80 रुपये किलो
लहसुन – 180 रुपये किलो
शिमला मिर्च – 120 रुपये किलो
भींडी – 60 रुपये किलो
लौकी – 20 रुपये किलो
अदरक – 240 रुपये किलो
फूल गोभी -50 रुपये पीस
मिर्च – 80 रुपये किलो
परवल – 60 रुपये किलो
खीरा – 60 रुपये किलो
बैगन – 40 रुपये किलो