अंचल अधिकारी ने बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ की बैठक

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

मुसाबनी। प्रखंड कार्यालय सभागार में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा ने सोमवार को बीएलओ के साथ बैठक किया। इस बैठक में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जरुरी दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सीओ द्वारा सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को जरुरी निर्देश देते हुआ बताया गया कि लोकसभा चुनाव में मतदाता सूचना पर्ची बाँटने के क्रम में जो मतदाता मृत, डबल नाम, स्थायी स्थानांतरण पाया गया था, उसे नियमानुसार मतदाता सूची से हटाने का कार्य करें। ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में सही मतदाता सूची जारी किया जा सके। उन्होंने बताया कि दिनांक 25 जुन से 24 जुलाई तक बीएलओ द्वारा घर घर जाकर सर्वे का कार्य किया जाना है। जिसमें 1 जुलाई 2024 को अंतिम तिथि मानते हुए छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ा जाना है। सभी तरह के ब्लैक एंड वाइट तथा पुराने लैमिनेटेड मतदाता फोटो पहचान पत्र को रंगीन फोटो ग्राफ में बदलने हेतु अच्छी गुणवत्ता वाले फोटो मतदाता से प्राप्त करते हुए प्रपत्र 8 भरा जाना है। इस अवसर पर विगत लोकसभा चुनाव 2024 में मुसाबनी प्रखण्ड के बूथ में सबसे अधिक मतदान कराने वाले तीन बीएलओ देवयानी साव, बूथ संख्या 284, धानमुनी टुडू, बूथ संख्या 285, सरला मुर्मू, बूथ संख्या 215 को अंचल अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में सभी सुपरवाइजर, प्रभारी बीपीआरओ सम्पद भुईयां, कंप्यूटर ऑपरेटर कृष्णा चौधरी (निर्वाचन ) उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  मोबाइल के विवाद में पंकज माझी की गोली मारकर हत्या

Thanks for your Feedback!

You may have missed