डीप बोरिंग हेतु निविदा प्रकाशन पर पुरेंद्र ने दिया प्रशासक को बधाई…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज डेस्क/आदित्यपुर:पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र को गंभीर पेयजल संकट से तात्कालिक राहत दिलाने के उद्देश्य से आज आदित्यपुर नगर निगम द्वारा डीप बोरिंग(HYDT) हेतु निविदा प्रकाशित होने पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रशासक को आदित्यपुर नगर निगम की जनता की ओर से बधाई दिया हैl

Advertisements
Advertisements

साथ ही *उपायुक्त सरायकेला- खरसावां के निर्देश* पर जुस्को द्वारा सीएसआर के तहत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में टैंकर द्वारा जलापूर्ति शुरू किए जाने पर भी प्रसन्नता जाहिर की है l

ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों *मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन* से मिलकर पुरेंद्र नारायण सिंह ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त गंभीर जल संकट के निदान हेतु *सभी वार्ड में पाइप लाइन सहित डीप बोरिंग* कराए जाने, वर्तमान सीतारामपुर प्लांट का जीर्णोद्धार कर प्लांट की क्षमता बढ़ाय जाने, जुस्को से सीएसआर के तहत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में टैंकर द्वारा जलापूर्ति कराए जाने, जिंदल द्वारा बृहद जलापूर्ति योजना पर किए जा रहे कार्य में तेजी लाने की मांग की थीl

आज डीप बोरिंग की निविदा प्रकाशित होने पर वार्ड- 32 स्थित रोड नंबर- 21, रोड नंबर- 19 एवं वार्ड -31/ 32 स्थित रोड नंबर- 14 मे स्थानीय नागरिकों द्वारा आहूत बैठक में पुरेंद्र नारायण सिंह ने लोगों को योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई के अंतिम सप्ताह तक सभी डीप बोरिंग के चालू हो जाने की पूरी संभावना हैl

स्थानीय लोगों ने भी पेयजल संकट दूर कराने के लिए पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना कीl बैठक में पुरेंद्र नारायण सिंह के साथ देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, पृथ्वी नाथ शर्मा, ओम प्रकाश सिंह, योगेंद्र पांडे,नीरज श्रीवास्तव, रमाकांत शर्मा, लीला पंडित, अरविंद कुमार सिंह, जीवेश झा, राजू शर्मा, संजय राय, अमित पाठक, राहुल राय उपस्थित थेl

Thanks for your Feedback!

You may have missed