जेईई मेंस और जेईई एडवांस के सफल विद्यार्थियों के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू
जेईई मेंस और जेईई एडवांस के सफल विद्यार्थियों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। सफल विद्यार्थी जेइइ स्कोर और रैंक के आधार पर 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी, 40 जीएफटीआईऔर आईआईईएसटी शिबपुर में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जोसा ने विद्यार्थियों को 14 जून तक रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग का मौक़ा दिया है। 15 जून को च्वाइस फिलिंग के आधार पर पहला मॉक सीट आवंटन होगा। इसमें विद्यार्थियों को जेईई रैंक और स्कोर के आधार पर प्रस्तावित संस्थान और संकाय की जानकारी दी जायेगी। वहीं 16 जून तक च्वाइस फिलिंग करनेवाले विद्यार्थियों के लिए 17 जून को दूसरा मॉक सीट आवंटन होगा। मॉक सीट अलॉटमेंट को देख विद्यार्थी अंतिम रूप से 18 जून तक इच्छानुसार सीट की च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। शाम पांच बजे के बाद रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया बंद हो जायेगी। इस दौरान च्वाइस फिलिंग नहीं करने वाले विद्यार्थियों के लिए जोसा स्वतः च्वाइस लॉक कर देगा।