विवादित सरकारी जमीन को लेकर मारपीट मामले में दो को भेजा जेल
गालूडीह। संवाददातागालूडीह थाना क्षेत्र के पुतरू में विवादित सरकारी जमीन को लेकर रविवार को खुनी संघर्ष के बाद मामला दर्ज किया गया था। जिसमें मंगलवार की रात पुलिस के द्बारा छापामारी कर पुतरु गांव से हाकिम मांझी और प्रफुल्लो महतो को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।इधर बुधवार को जेबीकेएसएस के नेता रामदास मुर्मू के नेतृत्व में पुतरू गांव की महिलाएं पुरुष गालूडीह थाना पहुंचा और गालूडीह थाना को घेरा। महिलाएं हाथ में कागज की तख्तियां जिसमें लिखा था पुलिस अपना गुंडागर्दी बंद करें, निर्दोष ग्रामीणों के उपर मुकदमा करना बंद करें,हमारा क्षेत्र में बाहरी का मनमानी नहीं चलेगा, आदिवासी क्षेत्र में गौर आदिवासी थाना प्रभारी नहीं चलेगा, हमारा गांव हमारा राज लिखा था ।उसके साथ ही साथ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । इसके बाद रामदास मुर्मू के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम ने गालूडीह थाना प्रभारी से मिला। उन्होंने गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश को ज्ञापन सौंपा। उस ज्ञापन में जितेंद्र दुबे द्बारा गुंडा पाल अवैध जमीन कब्जा कर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने की बात कही गई है और सीसीटीवी फुटेज के द्बारा मामले की जांच कर निर्दोष और अज्ञात लोगों के नाम को हटाया जाए और अवैध जमीन कब्जा करने वाले जितेंद्र दुबे और उनके दो गुंडे पर उचित कार्रवाई की जाए।इधर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने थाना घेराव की खबर पर अतिरिक्त पुलिस बल थाना में तैनात कर रखी थी। उन्होंने 5 सदस्यीय टीम को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मामले का निष्पक्ष जांच की जा रही है। दोषी को बक्शा नहीं जाएगा और निर्दोष पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।