झींकपानी में मनाया गया विश्व बालश्रम निषेध दिवस

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा। झींकपानी प्रखंड के जोड़ापोखर पंचायत अंतर्गत बारीसाई में विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम एस्पायर संस्था के द्वारा आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गोप उपस्थित हुए।रघुनाथ गोप ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल जाने की उम्र में बच्चों से मजदूरी न कराया जाए,उन्हें स्कूल भेज कर बेहतर इंसान बनाएं। कम उम्र में मजदूरी करने से उनका सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसीलिए इन्हे स्कूल भेजें और शिक्षित बनाएं ताकि ये हमारे गांव के साथ साथ देश का भी नाम ऊँचा कर सके। इस अवसर पर एस्पीयर संस्था के किरण गोप ने बाल मजदूरी एवं बाल विवाह का कुप्रभाव की जानकारी ग्रामीणों को विस्तार पूर्ण बताया। एस्पीयर संस्था द्वारा सबसे पहले बाल श्रम रोकथाम हेतु जोड़ापोखर में ग्रामीणों के साथ प्रभात फेरी निकल गई । उसके बाद बारीसाई में सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बाल मजदूरी रोकने के लिए ग्रामीणों को एस्पीयर कर्मी जयंती माई सिन्कु द्वारा शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर एस्पायर कमी किरण गोप, जयंती माई सिंकु, आंगनबाड़ी सेविका प्रिया बालमुचू ,कुंती मुंडा एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ-मैराथन 2024 की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Thanks for your Feedback!

You may have missed